पैसों के लिए किया निगेटिव रोल, इंडस्ट्री में हुई टाइपकास्ट, एक्ट्रेस का छलका दर्द

3 Aug 2024

Credit: Rashmi Gupta

आउटसाइडर होकर अपने दम पर नाम बनाने वाली रश्मि गुप्ता, 'साथ निभाना साथिया' और 'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' जैसे शोज में देखा गया. 

पैसों की रही एक्ट्रेस को जरूरत

रश्मि, 'ध्रुव तारा' में नजर आ रही हैं. पर यहां तक पहुंच पाना उनके लिए काफी मुश्किल रहा. हाल ही में नवभारत टाइम्स संग बातचीत में रश्मि ने अपने संघर्ष के बारे में बताया.

रश्मि ने कहा- पिता के निधन के बाद सारी जिम्मेदारी मुझपर आ गई थी. पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी की, लेकिन सफल नहीं हो पाई. फिर मुंबई आकर एक्टिंग करने का सोचा.

"एक्टिंग नहीं आती थी. मैंने ऑडिशन्स देने शुरू किए. धीरे-धीरे इस काम में मन लगने लगा. अगर जिम्मेदारी ना होती तो शायद मैं एक बड़ा या फिर लीड रोल कर रही होती."

"पैसों की जरूरत थी, इसलिए जो रोल मिला वो किया. इंडस्ट्री का नियम है, आप जो पहले कैरेक्टर कर लेते हैं, वही आपको बार-बार मिलते हैं."

"कई निगेटिव लीड रोल ऑफर हुए. लगता है कि लीड के लिए मुझे थोड़ा इंतजार करना था. पर समय नहीं था. खैर, अब सब अच्छा हो रहा है, उम्मीद है जल्द ही और अच्छा होगा."

"मैंने इससे पहले मेन निगेटिव किरदार निभाए हैं, लेकिन 'ध्रुव तारा' का मेरा किरदार जिसका नाम चंद्रा है, बाकियों से बिलकुल अलग है."