'गोपी बहू' की गोदभराई-पति संग हुईं रोमांटिक, बेबी बंप फ्लॉन्ट कर बोलीं- इंतजार नहीं होता

15 OCT 2024

Credit: Instagram

साथ निभाना साथिया फेम गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी मां बनने वाली हैं. उनका बेबी शॉवर ग्रैंड लेवल पर सेलिब्रेट किया गया. 

देवोलीना का बेबी शॉवर

देवोलीना नन्हें मेहमान को देखने के लिए बेताब हैं, उनकी डिलीवरी के दिन करीब आ रहे हैं और जल्द ही उनकी गोद भर जाएगी. 

ढोल नगाड़ों के बीच एक्ट्रेस की गोदभराई हुई, जहां उनके परिवार समेत टीवी इंडस्ट्री के कई दोस्त कपल को चीयर करते दिखे.

इस खास दिन पर देवोलीना सिल्क पिंक साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही थीं. पति शाहनवाज के साथ उन्होंने पोज किया.

हाथों में मेहंदी, मांग में सिंदूर, मंगलसूत्र, नेकलेस मॉम टू बी देवोलीना के लुक को चार-चांद लगा रहे हैं. 

पत्नी को कॉम्प्लिमेंट करते हुए शाहनवाज ने भी पेस्टल पिंक कलर की शर्ट मैच की. दोनों कपल गोल्स देते दिखे. 

इसके अलावा देवोलीना ने एक और वीडियो शेयर किया जो उनके मैटरनिटी शूट की थी, फोटोज में वो पति संग रोमांटिक होती दिखीं. 

हाथ में फूल थामे देवोलीना ने पिंक ड्रेस में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया और लिखा कि हमारा एडवेंचर जल्द शुरू होने वाला है. इंतजार नहीं होता.

देवोलीना की जल्द ही डिलीवरी होने वाली है. सेलेब्स दोस्त समेत फैंस भी बेहद खुश हैं. हर कोई कपल जमकर बधाई दे रहा है.