'ऋतिक की गर्लफ्रेंड हो तो काम नहीं करोगी', यूजर के बोलने पर भड़कीं सबा, लगा डाली क्लास

11 FEB 2025

Credit: Instagram

ऋतिक रोशन और सबा आजाद एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं. कपल फैंस का जितना फेवरेट है, उतना ही वो ट्रोल्स का भी शिकार होता है. 

सबा ने सुनाई खरी-खरी

हाल ही में सबा की सीरीज Who’s Your Gynac के सीजन 2 की अनाउंसमेंट हुई. इसके ट्रेलर पर एक यूजर ने उन्हें कमेंट कर ट्रोल किया.

यूजर ने लिखा- मुझे लगा था कि सीजन 2 कभी नहीं आएगा, आखिरकार मैडम जी ग्रीक गॉड की ऑफिशियल गर्लफ्रेंड हैं. लेकिन अब मैं अगले सीजन के लिए बहुत उत्साहित हूं.

ये कमेंट सबा को बिल्कुल पसंद नहीं आया, जवाब देते हुए उन्होंने उस यूजर की क्लास लगा डाली. उन्होंने स्टोरी में इसे शेयर किया. 

सबा ने लिखा- ठीक है सुमित जी अंकल जी! हो सकता है कि आपकी दुनिया में जब लोग प्यार में पड़ जाते हैं तो उनकी काबिलियत खो जाती है. 

मकान मालिक उनसे किराया मांगना बंद कर देते हैं और खुद की टेबल पर खाना परोसने की मेहनत करने की जरूरत जादुई रूप से गायब हो जाती है. वाह!

सबा के जवाब देने का ये सार्कास्टिक तरीका फैंस को खूब पसंद आया, यूजर्स ने कहा कि किसी को उसके पार्टनर के हिसाब से नहीं आंकना चाहिए. 

हालांकि ये पहली बार नहीं है जब सबा को ऋतिक की गर्लफ्रेंड होने के नाम पर ट्रोल किया गया हो. वो कई बार इसका शिकार हो चुकी हैं और जवाब भी दे चुकी हैं. 

इंडिया टुडे से सबा ने कहा था कि ये जाहिर है कि हर्ट होता है. मैंने आपका कुछ नहीं बिगाड़ा है, अपनी जिंदगी जी रही हूं. हर दिन उठकर ऐसे कमेंट्स का सामना करना मुश्किल होता है.