51 के हुए ऋतिक, गर्लफ्रेंड सबा ने यूं लुटाया प्यार, बहन सुनैना ने दिया रिएक्शन

10 जनवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

ऋतिक रोशन ने 10 जनवरी को अपना 51वां जन्मदिन मनाया. इस खास दिन उन्हें फैंस के साथ-साथ एक्स वाइफ सुजैन और सेलिब्रिटी फ्रेंड्स से बर्थडे विश मिलीं.

51 साल के हुए ऋतिक

ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने भी उनके लिए इस दिन को और खास बनाया. सबा ने ऋतिक के नाम एक रोमांटिक और प्यारी पोस्ट शेयर की है.

इस पोस्ट में ऋतिक और सबा के रिश्ते के अलग-अलग पलों को देखा जा सकता है. दोनों साथ में छुट्टियां मना रहे हैं, मस्ती कर रहे हैं और एक्सरसाइज करते भी दिख रहे हैं.

पोस्ट के साथ सबा आजाद ने बॉयफ्रेंड ऋतिक रोशन पर प्यार लुटाते हुए कैप्शन लिखा, 'सूरज का एक चक्कर लगाना मुबारक हो मेरे प्यार. तुम मेरी रोशनी हो. दुआ है तुम्हें हमेशा खुशी मिले.'

फैंस को सबा आजाद की शेयर की फोटोज खूब पसंद आ रही हैं. यूजर्स के साथ-साथ ऋतिक की बहन सुनैना रोशन ने भी इसपर कमेंट कर भाई को जन्मदिन की बधाई दी है.

सुनैना रोशन ने कमेंट किया, 'हैप्पी बर्थडे मेरे भाई. गॉड ब्लेस यू.' वहीं यूजर्स ने ऋतिक और सबा को अपना फेवरेट कपल बता दिया है. एक फैन ने कमेंट किया, 'जोड़ी सलामत रहे.'

ऋतिक रोशन और सबा आजाद का रिश्ता कुछ सालों पहले शुरू हुआ था. दोनों की जोड़ी अब फैंस की फेवरेट बन गई है. प्रोजेक्ट्स की बात करें तो ऋतिक इन दिनों 'वॉर 2' की शूटिंग कर रहे हैं.