ससुराल में सबा ने मनाया मोहरर्म, गरीबों के लिए कराया लंगर, मांगी दुआ 

19 July 2024

Credit: Youtube

फेमस यूट्यूबर और टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम इन दिनों अपने ससुराल मौदहा में हैं.

सबा ने कराया लंगर 

सबा मौदहा मोहरर्म के लिए गई हुई हैं. मोहरर्म के महीने में ससुराल वालों के साथ मिलकर सबा ने रोजा रखा.

सबा और उनके घरवाले हर रोज इफ्तारी से पहले इमाम बाड़ा में फल, शरबत और पकौड़े जैसे चीजें खाने के लिए भेजते हैं.

फातिया वाले दिन इमाम बाड़ा में दूध, गरी, शक्कर और कटे हुए ड्राई फ्रूट्स भी जाते हैं. सबा कहती हैं कि मौदहा में हर साल मोहरर्म ऐसे ही मनाया जाता है.

मोहरर्म के 9वें और 10वें दिन कर्बला में सबा और सनी ने लंगर भी कराया. क्योंकि इस समय बहुत गर्मी हो रही है. इसलिए उन्होंने लंगर में जूस, बिस्किट और चॉकलेट जैसी चीजें बांटी.

सबा का कहना है कि गर्मी के सीजन में ठंडा-ठंडा जूस पीकर लोगों को थोड़ी राहत आएगी. कर्बाला में लंगर के लिए उमड़ी भीड़ देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सबा-सनी ने लंगर के जरिए कितने लोगों को भूख मिटा दी. 

इस दौरन उन्होंने लोगों को पिज्जा भी खिलाया. सबा और सनी कहते हैं कि हमने सोचा था कि इस बार लंगर कराएंगे. जैसा सोचा, वैसा ही हुआ. अगर चीजें अच्छी रहीं, तो आगे इससे भी अच्छा लंगर होगा.

इतना सब करने के साथ-साथ सबा और सनी घर भी अच्छे से मैनेज कर रहे हैं. उनकी मेहनत और नेकी देखकर उनके चाहने वालों का मन खुश हो गया है.