4 Sept 2024
Credit: Instagram
एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन और मशहूर यूट्यूबर सबा इब्राहिम फैन्स के बीच अपनी खास पहचान बना चुकी हैं.
उनके डेली व्लॉग्स फैन्स के चेहरे पर मुस्कुराहट लाते हैं. पर सबको हंसाने वाली सबा इन दिनों खुद परेशान नजर आ रही हैं.
सबा शादी के बाद से ही मां बनने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन PCOD की वजह से वो कंसीव नहीं कर पा रही हैं.
अपने लेटेस्ट व्लॉग्स में उन्होंने एक बार फिर प्रेग्नेंसी को लेकर बात की. सबा कहती हैं कि मैं आप लोगों के साथ एक अच्छी और बुरी खबर शेयर करना चाहती हूं.
अच्छी खबर ये है कि इस महीने से मैंने सीड्स लेने शुरू किए, जिससे मुझे एक फायदा हुआ और एक नुकसान. सीड्स की वजह से इस महीने बिना इंजेक्शन के ही मेरा एग रैप्चर हो गया.
डॉक्टर को भी लगा कि ये तो बहुत अच्छा हुआ. पीरियड्स भी 7 दिन लेट आए, जब चेक कराया, तो रिपोर्ट पॉजिटिव भी थी और निगेटिव भी. लेकिन फिर कुछ दिन बाद ही मुझे पीरियड्स हो गए.
सबा ने आगे कहा कि इस बार पूरी उम्मीद थी कि मैं प्रेग्नेंट हो गई हूं, लेकिन फिर सपना टूट गया. इसलिए अब मैं दो महीने का ब्रेक ले रही हूं. बार-बार दिल टूटता है, तो अच्छा नहीं लगता है.
वैसे भी हम लोग बहुत सारे कामों में बिजी हैं. लेकिन मैं सीड्स साइकलिंग जारी रखूंगी. तीन महीने बाद इसका जो भी रिजल्ट होगा. आप लोगों से शेयर करेंगे.
सबा कहती हैं कि ऐसे बहुत सारे लोग हैं, जिन्हें 15 साल बाद बेबी हुआ है और वो मुझे हिम्मत देते हैं. सबा ने कहा कि अल्लाह आप सभी को औलाद से नवाजे. लोगों के आगे मुझे अपना गम कम लगता है.