'बेबी खालिद आ रहा है...', दीपिका की ननद बनेगी मां, बुर्के में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

31 Jan

Credit: Saba Ibrahim

एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम प्रेग्नेंट हैं. जल्द ही इनके घर किलकारी गूंजने वाली है. हाल ही में एक व्लॉग के जरिए सबा ने फैन्स को ये खुशखबरी दी. 

सबा ने कराया फोटोशूट

पति खालिद संग सबा बेहद खुश हैं. काफी समय के बाद दोनों की जिंदगी में खुशियां आने वाली हैं. बता दें कि सबा काफी टाइम से बेबी प्लानिंग कर रही थीं.

सबा का मिसकैरिज भी हुआ था, जिसके बाद वो टूट गई थीं. वजन भी बढ़ा था, लेकिन सबा ने अपनी हेल्थ को बेहतर किया और कंसीव किया. 

हाल ही में सबा और खालिद ने फोटोशूट कराया. बुर्के में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए सबा ने खूब पोज दिए. उन्होंने हाथ में बेबी के कपड़े पकड़े हुए थे. 

सबा ने कैप्शन में लिखा कि अल्लाह की मेहरबानी रही कि हमें ये खुशी मिल पा रही है. जल्द ही बेबी खालिद इस दुनिया में आने वाला है. 

भाई शोएब इब्राहिम, सबा के लिए बेहद खुश हैं. वो भी दुआ कर रहे हैं कि बेबी स्वस्थ हो और जल्दी ही इस दुनिया में आए. परिवार के लोग भी खूब खुश हैं.