17 July 2024
Credit: Instagram
टेलीविजन एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम एक Vlogger के तौर पर अपनी अच्छी-खासी पहचान बना चुकी हैं.
सबा रोजाना ही Vlog के जरिए फैन्स को डेली लाइफ की झलक दिखाती रहती हैं. हाल में उन्होंने एक ऐसा वीडियो शेयर किया, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया.
वीडियो में सबा के साथ उनके हसबैंड सनी उर्फ खालिद नियाज भी नजर आ रहे हैं. दोनों ने वीडियो की ओपनिंग करते हुए कहा कि 'अब हम लोग प्रैंक वीडियो नहीं डालेंगे.'
'अगर आप लोगों को पसंद नहीं है, तो प्रैंक वीडियो नहीं बनाएंगे.' इसके बाद सबा कहती हैं कि 'सनी हमने तो ये भी सोचा था कि हम डिवोर्स प्रैंक करेंगे.'
सनी, सबा की बात सुनकर शॉक्ड हो जाते हैं. वो कहते हैं- अरे नहीं ये क्या कर रही हो. जवाब में सबा ने कहा- मुझे पता था कि आप समझ जाओगे.
'मैंने सोचा था कि डिवोर्स वाला प्रैंक करना है. फिर महर ने बोला कि बिना डिवोर्स पेपर के वो रियल नहीं लगेगा. मैंने कहा कि अगर मैं पेपर लाकर दिखाऊंगी, तो सनी सोचेंगे कि मैं पागल हूं.'
सबा ने कुछ वक्त पहले ही एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो हसबैंड से लड़ाई करती दिखीं. सबा के प्रैंक को हर किसी ने सीरियस लिया और उनकी लड़ाई को सच समझ बैठा. इसके बाद फैन्स ने उन्हें ऐसे वीडियो बनाने से मना किया.
हालांकि, नए वीडियो में सबा और सनी ने साफ कर दिया कि ये सिर्फ मजाक था. वीडियो का मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना था. इसलिए परेशान ना हों, सबा और सनी के बीच सब ठीक है.
सबा इब्राहिम और खालिद नियाज की शादी 6 नवंबर 2022 को हुई थी. शादी के डेढ़ बाद उनका ये मजाक हर किसी को शॉक्ड कर गया.