हनीमून की प्लानिंग, ससुराल में कुकिंग, मिसकैरेज के बाद ऐसा है सबा का हाल

10 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टेलीविजन एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपनी प्रग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं. वहीं कुछ वक्त पहले उनकी ननद और व्लॉगर सबा इब्राहिम ने भी प्रग्नेंसी की गुड न्यूज सुनाई थी. 

कैसा है सबा का हाल 

अफसोस सबा का मिसकैरेज हो गया और उनका मां बनने का सपना अधूरा रह गया. सबा के मिसकैरेज को लगभग एक महीने हो चुके हैं और वो इससे बाहर आने की कोशिश कर रही हैं. 

मुश्किल घड़ी में सबा की फैमिली और उनके पति खालिद नियाज उर्फ सनी उनका सबसे बड़ा सपोर्ट बने. इन दिनों सबा अपने ससुराल मौदहा में हैं. 

ससुराल में वो कभी कुकिंग करती दिखती हैं, तो कभी फैमिली के साथ वक्त बिताती नजर आती हैं. 

इस बीच सनी, सबा को लखनऊ घुमाने के लिए भी ले गए. जहां उन्होंने जमकर शॉपिंग की. 

सबा और खालिद मौदहा की वेडिंग अटेंड कर रहे हैं. सनी अपनी वाइफ को ड्राइविंग भी सीखा रहे हैं. 

सबा हर दिन कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हैं और काफी हद तक उसमें कामयाब भी हो रही हैं. 

कुछ दिन पहले ही कपल ने हनीमून पर जाने का प्लान बनाया था. फिलहाल उस पर बात कितनी आगे बढ़ी है, ये अब तक उन्होंने शेयर नहीं किया है. 

सबा की लाइफ देखकर इतना समझ आ जाता है कि जिंदगी में कितने ही गम क्यों ना हो, लेकिन अगर अपनों का साथ हो, तो गम के बादल छट जाते हैं.