27 July 2024
Credit: Instagram
शोएब इब्राहिम की बहन और मशहूर व्लॉगर सबा इब्राहिम अपने व्लॉग्स को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहती हैं.
ससुराल से वापस आने के बाद अब उन्होंने यूट्यूब पर नया वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो बताती हैं कि उनकी एक आदत से सास और मां दोनों परेशान हो चुकी हैं.
असल में हुआ ये कि हमेशा ही सबा के कपड़े इधर-उधर पड़े रहते हैं, जिसे वो बार-बार संभाल कर अलमारी में रखती हैं.
नए व्लॉग में एक ओर जहां उनकी फैमिली होटल का खाना एंजॉय करती दिखी. वहीं सबा अपने बिखरे हुए कपड़े संभालती नजर आईं.
सबा का रूम कपड़ों से बिखरा हुआ देखकर उनकी अम्मी और सास दोनों ही मदद के लिए आईं. दोनों ही बेड पर कपड़ों का ढेर देखकर परेशान हो गईं.
सबा कहती हैं कि अम्मी और सास दोनों का सिर मेरे कपड़े देखकर चकरा गया, लेकिन अच्छा लगा कि दो मांओं ने मिलकर बेटी की मदद की.
इस चीज के लिए सबा को हसबैंड सनी से थोड़ी डांट भी पड़ी, जिसके बाद वो कहती हैं कि सभी मेरे कपड़ों से परेशान हो गए हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.