सबा ने पति संग मिलकर पूरा किया सपना, बनीं रेस्टोरेंट की मालकिन, शोएब ने क्यों मांगी माफी?

9 Aug 2024

Credit: Youtube

मशहूर यूट्यूबर और टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम की खुशियां सातवें आसमान पर हैं.

पूरा हुआ सबा का सपना 

शादी के डेढ़ साल बाद उन्होंने हसबैंड सनी उर्फ खालिद नियाज संग मिलकर अपनी लाइफ का बड़ा सपना पूरा कर लिया है.

सबा और सनी ने मुंबई में एक आलीशान रेस्टोरेंट का सपना देखा था. लंबे इंतजार के बाद उनके रेस्टोरेंट की ओपनिंग हो गई है.

सबा-सनी की खुशियों में उनका परिवार और सभी चाहने वाले शामिल हुए. पहले ही दिन ही रेस्टोरेंट में गजब की भीड़ उमड़ी.

दीपिका कक्कड़, सबा और शोएब सभी ने फैन्स की खुशी के लिए उनके साथ सेल्फी भी ली. लेकिन एक टाइम पर रेस्टोरेंट में इतनी भीड़ जमा हो गई कि सबा को घर लौटना पड़ा.

सबा का कहना था कि वो नहीं चाहती थीं कि उनकी वजह से कस्टमर्स को दिक्कत हो. इसलिए उन्होंने वहां से घर जाना ठीक समझा.

वहीं शोएब ने कहा कि उम्मीद नहीं थी कि पहले ही दिन इतने सारे लोग रेस्टोरेंट में खाना खाने आएंगे. अगर कोई भूल हुई हो, तो माफ कर दीजिएगा.

ओपनिंग होने के बाद सबा इमोशनल हो गईं. उन्होंने भरे गले के साथ कहा कि फैन्स और परिवार के सपोर्ट के बिना उनका ये सपना पूरा नहीं हो सकता था. 

सबा ने कहा- सभी का शुक्रिया. बस अपना प्यार बनाए रखिएगा. अगर कोई गलती हो, तो बताइएगा. ना कि बुरा मान जाइएगा. सबा और सनी को रेस्टोरेंट की बधाई.