सबा ने दी गुडन्यूज, पूरा हुआ सपना, दीपिका-शोएब ने मनाया जश्न

4 Aug 2024

Credit: Instagram

कुछ ही सालों में सबा इब्राहिम पॉपुलर व्लॉगर बन चुकी हैं. यूट्यूबर बनने के बाद उनकी जिंदगी पहले से खूबसूरत हो गई है.

सबा ने दी गुड न्यूज 

शादी के बाद जब सब को उनके हसबैंड सनी का साथ मिला, तो वो और तेजी से सक्सेस की सीढ़ियां चढ़ती जा रही हैं.

अब उन्होंने मुंबई में एक लग्जरी रेस्टोरेंट खोला है. हाल में सबा ने रेस्टोरेंट का नाम रिवील किया, जिसके लिए उन्होंने वहीं पर छोटा सा फंक्शन रखा.

सबा और सनी के रेस्टोरेंट का नाम खुशामदीद (Khushamdeed) है. रेस्टोरेंट में उन्होंने आने वाले कस्टमर के लिए एक सेल्फी पॉइंट भी रखा है.

रेस्टोरेंट की थीम ऑफ व्हाइट है. इसलिए सबा की पूरी फैमिली नाम रिवील सेरेमनी में ऑफ व्हाइट कपड़ों में दिखी.

सबा की खुशियों में उनके भाई-भाभी शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ भी शामिल हुए.

शोएब ने रेस्टोरेंट के स्टाफ को सलाह देते हुए कहा कि जो भी कस्टमर आए, उसे बिल्कुल घर के सदस्य की तरह ट्रीट करें.

खाना के टेस्ट में कोई बदलाव ना हो. साफ-सफाई और सर्विस का पूरा ध्यान रखें. ये रेस्टोरेंट अच्छा चला, तो इसकी और भी चेन शुरू करेंगे.

पूरा परिवार सबा और सनी की खुशियों में खुश दिखा. केक कटिंग भी गई. इसके बाद सभी ने वहां लजीज खाना भी एंजॉय किया.