11 Aug 2024
Credit: Instagram
शोएब इब्राहिम की बहन और दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम एक पॉपुलर व्लॉगर बन चुकी हैं. सबा अपने व्लॉग के जरिए तमाम लोगों के लिए प्रेरणा बन गई हैं.
विनित जैन के पॉडकास्ट में सबा ने फैन्स से वो बातें शेयर कीं, जो वो अब तक अपने व्लॉग में नहीं कह पाईं. इस दौरान उन्होंने मिसकैरेज का दर्द भी बयां किया.
सबा शादी के 6 महीने बाद ही प्रेग्नेंट हो गई थीं, लेकिन उनका मिसकैरेज हो गया. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'ये ऐसा दुख है, जिसे आप बार-बार लोगों से शेयर नहीं कर सकते.'
'अगर आप व्लॉग में अपनी परेशानी बताएंगे, तो लोग कहेंगे कि ये सब सिंपैथी के लिए कर रही है. ये मेरी लाइफ का सबसे मुश्किल वक्त था. मैं बता नहीं सकती कि ये कैसा था.'
'अब मैं उस चीज से निकल चुकी हूं और इस बारे में नहीं सोचना चाहती. मुझे हार्मोनल बीमारी थी. डॉक्टर ने कहा था कि आप दवाई के बिना कंसीव नहीं कर सकते.'
'पर मैंने कंसीव किया. बच्चे की हार्टबीट भी आ गई, लेकिन फिर अचानक तबीयत बिगड़ गई और डॉक्टर ने कहा कि बच्चा नहीं बच सका. इंसान को हिम्मत रखनी पड़ती है.'
'ऐसे भी लोग हैं, जिन्हें शादी के 15 साल बाद भी बच्चे नहीं हैं, लेकिन लाइफ चल रही है. मिसकैरेज के बाद मेरी हेल्थ और बिगड़ गई. दवाई की वजह से मेरा वजन बढ़ गया.'
'लोग मुझे मोटी कहकर चिढ़ाते थे. उन्हें नहीं पता था कि मैं किस चीज से गुजर रही हूं. मुश्किल समय में सनी मेरे साथ थे. वो मेरा फोन ले लेते थे. ताकि मैं निगेटिव कमेंट ना पढ़ पाऊं.'
'काश कुछ लोग होते जो मेरी मुश्किल समझ पाते. सनी कहते हैं कि अगर हमें कभी बच्चा नहीं भी होगा, तो भी कोई बात नहीं. तुम ही मेरा बच्चा हो. वो रिश्तेदारों को भी मेरी तरफ से जवाब देते हैं.'
'मेरे लिए हसबैंड का ये सपोर्ट और साथ बहुत मायने रखता है. बस इतना ही कहना है कि हमारी लाइफ में भी दिक्कतें हो सकती हैं. उसे समझें.'