25 July 2024
Credit: Instagram
यूट्यूबर सबा इब्राहिम बिजनेसवुमेन बन चुकी हैं. उन्होंने मुंबई में खुद का आलीशान रेस्टोरेंट खोला है.
सबा और उनके हसबैंड सनी ने फैन्स को नए रेस्टोरेंट के अंदर की झलक भी दिखाई.
सबा और सनी ने रेस्टोरेंट की थीम ब्लू और गोल्डन रखी है. रेस्टोरेंट के अंदर आने वाले कस्टमर्स के लिए आरामदायक सोफे रखे गए हैं.
रेस्टोरेंट ओपन होने से पहले सबा, सास-ससुर को इसे दिखाने के लिए ले गईं.
बेटे-बहू की तरक्की देखकर उनके पेरेंट्स भी काफी खुश नजर आए. सबा को सास-ससुर से ढेर सारी दुआएं मिलीं.
मां-बाप के चेहरे की खुशी देखकर सबा और सनी भी काफी खुश दिखे. उन्हें इस बात की खुशी है कि वो कुछ अच्छा कर रहे हैं, जो उनके पेरेंट्स को खुशी दे रहा है.
हालांकि, रेस्टोरेंट की ओपनिंग में अभी थोड़ा टाइम है. सबा के फैन्स रेस्टोरेंट की ओपनिंग को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.