सैफ पर हुए 6 वार, सर्जरी के बाद करते दिखे वॉक, उठे सवाल तो सपोर्ट में आई बहन

28 JAN

Credit: Instagram

16 जनवरी की देर रात सैफ अली खान को हमले के बाद अस्पताल में एडमिट कराया गया था. 5 दिन बाद एक्टर डिस्चार्ज हुए थे.

सबा ने क्या कहा?

जैसे ही सैफ अस्पताल से बाहर निकले उनकी रिकवरी पर सवाल उठने लगे. एक्टर को टशन में देखा गया. पैप्स को उन्होंने हैंड वेव किया.

सैफ को तुरंत अपने पैरों पर चलता देख लोगों को हैरानी हुई. यूजर्स ने उनकी तुरंत हुई रिकवरी को पीआर स्टंट तक कह दिया था.

इस पूरे विवाद पर सबा पटौदी ने रिएक्ट किया है. उन्होंने अपने भाई का सपोर्ट किया. लोगों से खुद को एजुकेट करने की अपील की.

सबा ने इंस्टा पर डॉक्टर के बयान से जुड़ी एक पोस्ट शेयर की है. जहां डॉक्टर ने एक्टर की रिकवरी से जुड़े मिथ को दूर किया है.

पोस्ट में कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर दीपक कृष्णामूर्ति के हवाले से जानकारी दी गई है. उन्होंने सैफ की रिकवरी से जुड़ी अटकलों को गलत बताया है.

डॉक्टर ने अपनी 78 साल की मां का वीडियो शेयर किया है जो स्पाइन सर्जरी के बाद वॉक कर रही हैं.

डॉक्टर दीपक के अनुसार, जिनकी कार्डियक बायपास सर्जरी होती है वो भी 3-4 दिन में सीढ़ियां चढ़ सकते हैं. खुद को एजुकेट करें.

सैफ पर घर में घुसे चोर ने चाकू से 6 बार वार किया था. उनकी 2 सर्जरी हुई थी. जो कि 6 घंटे तक चली थी. अब उनकी सेहत में सुधार है.