सचेत-परंपरा ने 2 महीने बाद रिवील किया बेटे का नाम, भगवान व‍िष्णु से जुड़ा है कनेक्शन

20 FEB 2025

Credit: Instagram

बॉलीवड की मशहूर जोड़ी कंपोजर-सिंगर सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर हाल ही में पैरेंट बने हैं. कपल ने पूजा-पाठ कर बेटे का नाम रखा है.  

बेटे के पैरेंट बने सिंगर

12 दिसंबर को उनका पहला बेबी इस दुनिया में आया और 23 दिसंबर को एक पोस्ट शेयर कर उन्होंने खुशखबरी दी थी कि वो मम्मी-पापा बन चुके हैं.

अब उन्होंने वीडियो शेयर की है, जहां वो बच्चे के लिए परिवार के साथ मंदिर में पूजा-पाठ करते दिखे और माता का आशीर्वाद लिया. 

बेटे का चेहरा छुपाते हुए परंपरा जहां नन्हें राजकुमार को गोद में लिए टीका लगाती दिखीं तो वहीं सचेत माता की आरती करते हुए बच्चे की नजर उतार रहे हैं.  

कैप्शन में उन्होंने नाम बताते हुए लिखा कि, 'दुनिया में आपका स्वागत है हमारा मिरैकल बॉय के कृत टंडन. इसी के साथ उन्होंने इस नाम का मतलब भी बताया.

'ये भगवान विष्णु का भी नाम है, जो कि संस्कृत शब्द कृता से आया है, जिसका मतलब होता है बनाया गया यानी क्रिएटेड. ये नाम आविष्कारशील, क्रिएटिव और पॉपुलर होने का प्रतीक है.'

सभी का शुक्रिया अदा करते हुए उन्होंने अपने बच्चे का इंस्टाग्राम अकाउंट भी शेयर किया, जिसमें इस वक्त केवल एक ही पोस्ट है.

सचेत परंपरा का ये पहला बेबी है, जिसका वेलकम उन्होंने शादी के 4 साल बाद किया. कपल ने 2020 में लव मैरिज की थी.

बता दें, सचेत-परंपरा दिलबरा, मैया मेनू, मेरे सोनिया जैसे कई हिट गाने गाए हैं. कपल का गाया शिव तांडव स्त्रोत काफी हिट है.