13 July 2024
Credit: Yogen Shah\Social Media
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों ने 12 जुलाई को साथ फेरे लेकर एक दूजे का हाथ थामा.
अनंत-राधिका की ग्रैंड वेडिंग में बॉलीवुड से लेकर स्पोर्ट्स और राजनीति की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं.
मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर संग अंबानी परिवार के जश्न में शामिल हुए.
वेडिंग से अब अनसीन वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सचिन तेंदुलकर बच्चन परिवार और साउथ सुपरस्टार रजनीकांत संग स्पेशल मोमेंट शेयर करते नजर आ रहे हैं.
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि सचिन, अमिताभ बच्चन को देखकर उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं.
इसके बाद सचिन अभिषेक बच्चन से भी खुशी-खुशी मिले. दोनों ने एक दूसरे को प्यार से गले लगाया.
अमिताभ बच्चन और अभिषेक ने सचिन की पत्नी अंजलि तेंदुलकर से भी खास मुलाकात की.
रजनीकांत भी बच्चन परिवार से मिलते नजर आए. एक फ्रेम में इतने सारे सुपरस्टार्स को देखकर फैंस का दिल खुशी से बागबाग हो गया है.
अनंत-राधिका को देशभर के फैंस का प्यार और दुआएं मिल रही हैं.