15 Feb 2025
Credit: Sagarika Ghatge
साल 2017 में एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने क्रिकेटर जहीर इकबाल से शादी की थी. दोनों शादीशुदा लाइफ में काफी खुश हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू में सागरिका ने दूसरे धर्म में शादी को लेकर बात की. बताया कि जब उन्होंने पेरेंट्स को जहीर से शादी के बारे में बताया तो उनका कैसा रिएक्शन था.
सागरिका ने Hauterrfly संग बातचीत में कहा- हम लोगों के आसपास जो लोग मौजूद थे वो हमारी शादी को लेकर बातें कर रहे थे, क्योंकि हम दोनों का धर्म अलग है.
"पर मेरे पेरेंट्स की ओर से कुछ प्रेशर नहीं था. वो काफी प्रोग्रेसिव सोच वाले हैं. हालांकि, पेरेंट्स के बीच भी कुछ चीजें डिसकस हुई थीं."
"पर मेरे लिए एक सही इंसान का मिलना जरूरी है, जिसके साथ मैं अपनी लाइफ को शेयर कर सकूं. बाकी चीजें मेरे लिए मायने नहीं रखती है."
"जब जहीर मेरे पिता से मिले तो वो काफी खूबसूरत रिलेशनशिप था. मां की ओर से भी मुझे लगता है कि वो जहीर से मेरे से ज्यादा प्यार करती हैं."