13 JAN 2024
Credit: Instagram
एक्टर, फिटनेस एंटरप्रन्योर और यूट्यूबर साहिल खान ने पिछले साल दूसरी शादी की थी. खुद से 26 साल छोटी मिलेना एलेक्जेंड्रा को पत्नी बनाया.
शादी के 1 साल बाद साहिल ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने इंस्टा पोस्ट के जरिए बताया कि उनकी पत्नी ने इस्लाम धर्म कुबूल कर लिया है.
पत्नी संग रोमांटिक फोटो शेयर कर साहिल ने लिखा- ये बताते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि मेरी पत्नी मिलेना एलेक्जेंड्रा ने इस्लाम धर्म अपनाने का फैसला किया है.
हम इस खूबसूरत यात्रा के लिए अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हैं. अल्लाह हमें माफ करे और हमारी दुआओं को कुबूल करे.
साहिल और मिलेना की फोटो पर कमेंट करते हुए यूजर्स ने उन्हें हैप्पी कपल बताया है. कईयों ने मिलेना को इस्लाम अपनाने के लिए बधाई दी है.
साहिल 48 साल के हैं. पत्नी मिलेना और उनकी उम्र में 26 साल का अंतर है. एक्टर की पहली शादी निगार खान से हुई थी. 2003 में निकाह के बाद 2005 में उनका तलाक हुआ.
साहिल ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया है. इनमें स्टाइल, एक्सक्यूज मी, डबल क्रॉस, अलादीन, रामा- द सेवियर शामिल हैं. 2010 के बाद से वो स्क्रीन पर नहीं दिखे हैं.
अब वो फिल्मी दुनिया से दूर रहते हैं. लेकिन सोशल मीडिया के जरिए पल-पल की अपडेट वो फैंस को देते हैं. बिजनेस फील्ड में आकर साहिल खुश हैं.