बॉडी बिल्डर और पूर्व मिस्टर इंडिया मनोज पाटिल ने सुसाइड करने की कोशिश की. उन्होंने साहिल खान पर उकसाने का आरोप लगाया है.
इस केस में बॉडी बिल्डर और एक्टर साहिल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. वहीं, साहिल ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है.
साहिल बॉलीवुड में तो कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन कॉन्ट्रोवर्सी में अक्सर घिरे रहते हैं. वह एक्सक्यूज मी और अलादीन जैसी फिल्मों में दिख चुके हैं.
साहिल का जन्म 5 नवंबर, 1976 को कोलकाता में हुआ था. साहिल ने साल 2001 में स्टाइल फिल्म के जरिए करियर की शुरुआत की थी.
इसके अलावा साहिल सबसे ज्यादा चर्चा में तब आए जब उनका नाम जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ के साथ जुड़ा.
साहिल और आयशा ने 2009 में एक फिल्म प्रोडक्शन कंपनी शुरू की थी. इसी दौरान दोनों की दोस्ती, अफेयर की खबरें आईं.
जब साहिल और आयशा में आर्थिक लेन-देन को लेकर विवाद सामने आया, तब दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए थे.
आयशा ने साहिल पर 8 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. आयशा ने यह भी आरोप लगाया था कि साहिल खान गे हैं.
साहिल ने दावा किया था कि रिलेशन टूटने पर आयशा उन पैसों को वापस मांगने लगीं, जो साथ वक्त बिताने और डेटिंग में खर्च हुए थे.
आयशा ने साहिल खान पर अनजान नंबर से धमकी देने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई थी. दोनों ने साल 2015 में अपनी-अपनी कंप्लेन वापस ले ली.
साहिल खान सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. वह बहुत फिटनेस फ्रीक हैं.
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए तस्वीरों में वह अक्सर खूबसूरत मॉडल्स के साथ नजर आते हैं.
साहिल अपनी लग्जीरियस लाइफ की झलकियां भी अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं.
वह बिकिनी गर्ल्स के साथ तस्वीरें और वीडियोज भी शेयर करते रहते हैं.
2014 में साहिल ने आरोप लगाया था कि एक एक्ट्रेस के कथित बॉयफ्रेंड ने उनसे मारपीट की थी.
सुशांत राजपूत की मौत के बाद साहिल ने आरोप लगाया था कि कुछ दिग्गज सितारों ने उन्हें भी फिल्मों से आउट करवाया था.
साहिल ने 2019 में दो महिलाओं समेत 3 के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.
एक्टर का कहना था कि उनको बदनाम करने के मकसद से उनकी फेक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई थी.