29 June 2024
Credit: Social Media
बिग बॉस ओटीटी 3 में टीवी एक्टर साई केतन राव शुरुआत से ही फ्रंट फुट पर खेलने की कोशिश कर रहे हैं.
टीवी की दुनिया में साई का बड़ा नाम है. लेकिन उन्होंने जिंदगी में काफी मुश्किलों का सामना किया है. शो में साई सभी कंटेस्टेंट्स को अपनी दर्द भरी दास्तां सुनाते हुए इमोशनल हो गए.
साई ने बताया कि जब वो बहुत छोटे थे, तभी उनके पिता उन्हें और उनकी मां को अकेला छोड़कर चले गए थे.
साई ने कहा- मॉम-डैड की शादी काफी जल्दी हो गई थी. जब मैं 6th क्लास में था, तब डैड हमें छोड़कर चले गए थे.
उनके जाने के बाद मुझे और मेरी बहन को मॉम ने अकेले ही संभाला. मेरी मॉम को लोग ताने मारते थे, बुरा भला कहते थे. मेरी मॉम को उनके ससुरालवालों ने काफी हैरेस किया.
लेकिन हम इससे बाहर निकले और अपने हक के लिए लड़ाई लड़ी. मेरी मां और मैंने एक साथ बहुत कुछ झेला है.
साई ने आगे कहा- मुश्किल दिनों में हम रेलवे ट्रैक पर भी सोए हैं. दो बच्चों को अकेले पालने के साथ मेरी मां मल्टीपल जॉब्स करती थीं.
धीरे-धीरे हम फाइनेंशियली ग्रो करने लगे, लेकिन ये हमारे लिए काफी मुश्किल टाइम था.
अपनी आपबीती बताते हुए साई इमोशनल हो गए. उनकी आंखों से आंसू बहने लगे. साई को रोता देख दीपक चौरसिया और चंद्रिका ने उन्हें संभाला.