7 July 2024
Credit: Instagram
साई केतन ने बिग बॉस हाउस में जिगरी दोस्त शिवांगी खेडकर संग शादी का ऐलान किया था. ग्रैंड फिनाले पर उनकी मां ने भी दोनों की जोड़ी को बेस्ट बताया था.
फैन्स साई और शिवांगी की शादी देखने को बेकरार थे, लेकिन ये क्या एक्टर शो खत्म होते ही अपनी बात से पलट गए. टेली मसाला को दिए इंटरव्यू में साई ने शिवांगी संग अपने रिश्ते को लेकर बात की.
साई से जब उनके और शिवांगी के मैरिज प्लान के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा- ये आपका मानना है. लेकिन उस दिन स्टेज पर अनिल कपूर सर ने दो बातें बोली थीं.
'एक थी शिवांगी के बारे में जो मेरी दोस्त है और एक थी शादी के बारे में. मैं ये मानता हूं कि मैं शादी करने वाला हूं. हो सकता है कि इस साल करूं या अगले साल.'
'लेकिन किसके साथ होगी, ये अभी कंफर्म नहीं है.' जब साई से कहा गया कि शो में आपने जो कहा उससे यही लगा कि आप अपने और शिवांगी के रिश्ते को कंफर्म कर रहे हैं.
जवाब में वो कहते हैं- मुझे पता है कि यही लग रहा है. लेकिन ये पूरा क्लियर नहीं हुआ. मैं शिवांगी को आगे की लाइफ के लिए शुभकामनाएं देता हूं. कब शादी होगी, किससे होगी वो नहीं पता.
'हम लोग बेस्टफ्रेंड हैं. हम हमेशा एक-दूसरे को सपोर्ट करते आए हैं और करते रहेंगे. सिर्फ बिग बॉस ही नहीं, बल्कि उसने मुझे बाहरी दुनिया में भी सपोर्ट किया है.'
'ठीक मैंने भी उसे उसी तरह हिम्मत दी है.' शिवांगी के लिए साई की स्टेटमेंट फैंस को शॉक कर गई है.