3 Aug 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस की ट्रॉफी के करीब आकर साई केतन इसे जीतने से चूक गए. हालांकि, बिग बॉस के घर में उनका सफर अच्छा रहा. वो शो के टॉप 4 कंटेस्टेंट्स में से एक रहे.
बिग बॉस हाउस में 500 कैमरों के बीच साई ने करीबी दोस्त शिवांगी खेदकर संग शादी का ऐलान भी किया था.
पर लगता है कि शो खत्म होने के बाद उन्हें अपने फैसले पर थोड़ा गिल्ट हो रहा है. गलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में साई ने अपनी शादी को लेकर बात की.
साई ने कहा कि 'शो में ऐसी परिस्थितियां हुईं कि मैंने शादी को लेकर बात की. वहां जो हुआ वो घर की बात है.'
'लेकिन इससे ज्यादा मैं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहना चाहूंगा.'
शो से बाहर आने के बाद साई का शादी पर कुछ ना कहना फैन्स को थोड़ा शॉक कर गया है.
यहां तक कि ग्रैंड फिनाले पर उनकी मम्मी ने अनिल कपूर के सामने उनके और शिवानी के रिश्ते को मंजूरी दी थी. देखते हैं कि आगे साई और शिवानी का रिश्ता क्या कहलाता है.