दोस्त संग रोमांटिक हुआ एक्टर, गुपचुप कर रहा डेट? 500 कैमरों पर किया था शादी का ऐलान

11 AUG

Credit: Social Media

टीवी एक्टर साई केतन राव को बिग बॉस ओटीटी 3 से काफी फेम और पॉपुलैरिटी मिली है. शो में साई को काफी पसंद किया गया. 

गुपचुप डेट कर रहा एक्टर?

Credit: Credit name

साई इन दिनों एक्ट्रेस शिवांगी खेदकर संग अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. शो में भी साई कई बार शिवांगी के बारे में बात करते दिखे थे.

बिग बॉस से निकलने के बाद साई केतन अब अपनी स्पेशल फ्रेंड शिवांगी संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. 

दोनों ने हाल ही में रोमांटिक कैंडल लाइट डिनर डेट एन्जॉय की. डिनर डेट से साई और शिवांगी की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हैं.

डेट नाइट की फोटोज में साई और शिवांगी ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग कर रहे हैं. दोनों ने एक दूसरे संग कई रोमांटिक पोज दिए. 

साई और शिवांगी की आंखों में एक दूजे के लिए प्यार साफ देखा जा सकता है. फैंस को भी दोनों की जोड़ी काफी पसंद आ रही है. फैंस साई और शिवांगी को बेस्ट कपल बता रहे हैं.

साई और शिवांगी के रिश्ते की बात करें तो बिग बॉस ओटीटी 3 में साई ने 500 कैमरों पर शिवांगी संग रिश्ते में होने की बात कुबूली थी. 

साई ने शिवांगी संग शादी का ऐलान भी किया था. लेकिन बाहर आने के बाद साई ने शिवांगी संग शादी की बात पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. 

साई ने शिवांगी को अपना स्पेशल फ्रेंड बताया. अब देखते हैं कि दोनों कब अपने रिश्ते को फिर से ऑफिशियल करते हैं.