रिश्ते में बदलेगी दोस्ती? वेकेशन पर 'TV कपल', PHOTOS देख फैन्स बोले- बेस्ट जोड़ी

13 Sep 2024

Credit: Sai Ketan Rao

रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' में टीवी एक्टर साई केतन राव ने बेस्टफ्रेंड शिवांगी खेड़कर संग रिश्ता कन्फर्म किया था. 

वेकेशन पर शिवांगी-साई

सिर्फ इतना ही नहीं, साई ने बताया था कि चीजें दोनों के बीच अच्छी चल रही हैं. दोनों जल्द शादी के बारे में भी सोचेंगे. 

पर जब फिनाले खत्म हुआ और साई मीडिया से रूबरू हुए तो उनके सुर बदले-बदले से नजर आए. इंटरव्यूज में उन्होंने शादी की बात से इनकार कर दिया. 

खैर ये तो दोनों का पर्सनल मैटर रहा, लेकिन आजकल दोनों रोमांटिक वेकेशन पर गोवा घूमने के लिए गए हुए हैं. 

सोशल मीडिया पर दोनों की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों ही गाड़ी में घूमते, एक-दूसरे संग पोज देते नजर आ रहे हैं.

लंच और डिनर डेट्स पर जा रहे हैं. कैंडिल लाइट डिनर कर रहे हैं. ऐसे में फैन्स दोनों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. 

फैन्स लिख रहे हैं कि ये जोड़ी बेस्ट है. एक और फैन ने लिखा- हम तो शुरू से ही चाहते हैं कि दोनों साथ रहें.