बिग बॉस से निकलकर शादी करेंगे साई? मां ने पक्का किया रिश्ता, शरमाई गर्लफ्रेंड

2 Aug 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस ग्रैंड फिनाले का शानदार आगाज हो चुका है. साई केतन, रणवीर शौरी, सना मकबूल और नेजी शो के टॉप 4 में जगह बनाने में कामयाब रहे.

शादी करेंगे साई?

ग्रैंड फिनाले में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की फैमिलीज उन्हें सपोर्ट करने पहुंचीं. साई केतन की मां और उनकी दोस्त शिवांगी खेदकर उनका हौसला बढ़ाने पहुंचीं.

साई से मिलते ही शिवानी ने कहा कि अनिल सर ने आपसे जो पूछा था. उसके बाद मेरे पास इतने कॉल्स आ रहे हैं शादी को लेकर.

मैंने कहा कि मुझे नहीं पता. पहले साई को शो से बाहर आने दीजिए फिर बात करते हैं. इसके बाद अनिल कपूर ने साई की मां से पूछा कि आपको रिश्ता मंजूर है ना.

उन्होंने हां. मुझे दोनों को साथ देखकर अच्छा लगता है. इतना सुनकर शिवानी शरमा जाती हैं. 

शिवानी की हंसी बता रही थी कि वो दिल ही दिल साई संग शादी को लेकर एक्साइटेड हैं.

हालांकि, इससे पहले उन्होंने इंटरव्यू में साई संग शादी के सवाल पर कहा था कि वो सिर्फ मेरे अच्छे दोस्त हैं. हमारे बीच रोमांटिक रिश्ता नहीं है.