फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
साउथ इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस सई पल्लवी अपनी 'शादी' को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उनकी कुछ फोटोज वायरल हुई थीं, जिनमें उन्हें डायरेक्टर Rajkumar Periasamy के साथ देखा गया था.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर में साई पल्लवी और राजकुमार को गले में फूलों की माला डाले खड़े देखा गया था. दोनों के चेहरे पर मुस्कान थी.
इस तस्वीर के सामने आती ही एक्ट्रेस और डायरेक्टर को बधाई मिलने लगी थी. कहा गया था कि दोनों ने सीक्रेट शादी कर ली है. बस फिर क्या था हर तरफ हलचल तो मचनी ही थी.
31 साल की साई पल्लवी ने इस 'गुपचुप शादी' के पीछे का सच आखिरकार बता दिया है. उन्होंने अपने ट्वीट से जाहिर कर दिया है कि शादी की झूठी खबर फैलने से वो बिल्कुल खुश नहीं हैं.
पल्लवी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे अफवाहों से फर्क नहीं पड़ता. लेकिन अगर ये परिवार जैसे दोस्तों के बारे में हो तब मुझे बोलना ही पड़ेगा.'
उन्होंने आगे लिखा, 'मेरी फिल्म की पूजा सेरेमनी से एक फोटो जानबूझकर क्रॉप की गई और फिर उसे वायरल कर दिया गया. इसके पीछे पेड बॉट्स और भद्दी सोच थी.'
'जब मैं अपने काम को लेकर अच्छी खबर शेयर कर रही हूं, तो कुछ बेरोजगार लोगों के फालतू काम पर सफाई देने में दुख होता है.'
एक्ट्रेस ने अंत में लिखा, ' किसी को बेकार में असहज करना बहुत ही नीच बात है.' इसी के साथ साई पल्लवी ने साफ कर दिया है कि ना तो उनकी शादी हुई है, ना ही डायरेक्टर राजकुमार और उनके बीच दोस्ती से बढ़कर कुछ है.
वायरल फोटो की बात करें तो वो पल्लवी की नई फिल्म SK21 की मुहूर्त पूजा पर ली गई थी. इसमें उनके साथ एक्टर शिव कार्तिकेयन होंगे. फिल्म देशभक्ति पर आधारित होगी.