12 DEC 2024
Credit: INstagram
डायरेक्टर नितेश तिवारी की रामायण फिल्म में साई पल्लवी सीता का किरदार निभा रही हैं. ये उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म होगी. इस वजह से वो खूब चर्चा में हैं.
कहा जा रहा था कि साई भी रणबीर की तरह स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं. किरदार के असर से उन्होंने भी नॉन वेज खाना छोड़ दिया है और वो पूजा पाठ करने लगी हैं.
लेकिन साई का कुछ और ही कहना है. उन्होंने ट्वीट कर इसे कोरी बकवास बताई है. साथ ही ऐसी गलत खबर फैलाने वालों के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात भी कही है.
साई ने X पर पोस्ट कर लिखा- ज्यादातर बार, लगभग हर बार, जब भी मैं देखती हूं कि बेबुनियाद अफवाहें, मनगढ़ंत झूठ या गलत बयान फैलाए जा रहे हैं,
चाहे किसी भी मकसद से या बिना किसी उद्देश्य के (भगवान जाने) लेकिन अब समय आ गया है कि मैं इस पर रिएक्शन दूं क्योंकि ये लगातार हो रहा है.
और ऐसा लगता है कि ये रुकने वाला नहीं है, खासतौर पर मेरी फिल्मों की रिलीज, घोषणाओं, मेरे करियर के यादगार पलों के समय.
अगली बार जब मैं किसी प्रतिष्ठित पेज या मीडिया या व्यक्ति को समाचार या गपशप के नाम पर कोई मनगढ़ंत घटिया कहानी चलाते हुए देखूंगी, तो आप मुझसे कानूनी तौर पर बात करेंगे. बस!
साई ने जवाब एक तमिल डेली की खबर के रिप्लाई में लिखा, जहां दावा किया गया कि साई ने फिल्म के लिए मांसाहार खाना छोड़ दिया है.
जबकि साई हमेशा से वेजिटेरियन ही रही हैं. वो एक इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि वो किसी भी जीव को मरते नहीं देख सकतीं. इसलिए वो अपना खाना कैरी करती हैं.
बता दें, रणबीर कपूर-साई पल्लवी स्टारर रामायण फिल्म को दो पार्ट्स में बनाया जाएगा, पहला पार्ट 2026 तो दूसरा 2027 में रिलीज होगा. फिल्म में यश, रवि दुबे, सनी देओल भी अहम रोल में हैं.