14 Sep 2024
Credit: Saiee Manjrekar
बॉलीवुड एक्टर महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर को फिल्म इंडस्ट्री में 4 साल हो गए हैं. इनकी पहली फिल्म 'दबंग 3' थी, जिसमें सलमान खान के साथ ये रोमांस करती नजर आई थीं.
पिता की उम्र जितने एक्टर संग रोमांस करना, सई को काफी भारी पड़ा था. लोगों ने एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया था. सिद्धार्थ कनन संग बातचीत पर सई ने पहली बार ट्रोलिंग और सलमान संग रोमांस पर रिएक्ट किया.
सई ने कहा- मुझे इस बारे में जानकारी ही नहीं थी जब फिल्म रिलीज हुई. मैंने अपना करियर शुरू ही किया था. मेरे पास न तो पीआर टीम थी, न मैनेजमेंट टीम.
"मेरे पास कुछ नहीं था. मेरे पिता के पास भी हमने कभी ये टीम नहीं देखी. वो खुद अपनी चीजें हैंडल करते थे. मुझे नहीं पता था कि आखिर किस तरह की बातें बन रही हैं."
"मैं बस इस बात को लेकर बेहद खुश थी कि मैं बड़े पर्दे पर बड़े आर्टिस्ट के साथ नजर आ रही हूं. पर फिल्म रिलीज के 6 महीने बाद, जब मैं इंस्टाग्राम पर एक्टिव हुई."
"इस न्यूज पर मैंने लोगों के कॉमेंट्स पढ़े. तो मुझे फर्क नहीं पड़ा, क्योंकि 6 महीने पहले ये चीजें हो चुकी थीं. तो उतना कुछ फर्क नहीं पड़ा मुझे."
"मैं अपने करियर के अलग स्टेज पर थी. और हां, मैं स्किन मोटी रखती हूं, इन चीजों का मुझपर कोई फर्क नहीं पड़ता. बचपन से ही ऐसी रही हूं."