6 घंटे चली सैफ अली खान की सर्जरी, होश आते ही डॉक्टर्स से पूछे 2 सवाल

17 JAN 2025

Credit: Instagram

सैफ अली खान 16 जनवरी को हुए हमले के बाद अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी सेहत लगातार इंप्रूव हो रही है. डॉक्टर्स ने एक्टर को बेड रेस्ट की सलाह दी है.

सैफ का हेल्थ अपडेट

सर्जरी के बाद एक्टर को ICU से स्पेशल वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने सैफ की हेल्थ का अपडेट मीडिया से साझा किया.

डॉक्टर्स ने बताया कि सैफ की 2 सर्जरी की गई. पहले स्पाइन फिर कॉस्मेटिक सर्जरी हुई. कोई कॉम्पलीकेशन नहीं थे. करीब 6 घंटे उनकी सर्जरी चली.

सैफ ने सर्जरी के बाद होश में आने पर डॉक्टर्स से सबसे पहले पूछा- क्या मैं शूटिंग कर पाऊंगा? क्या मैं जिम कर पाऊंगा?

जवाब में डॉक्टर्स ने एक्टर को आश्वासन देते हुए कहा वो 2 हफ्ते के बाद शूटिंग और जिम में वर्कआउट कर सकेंगे. तब तक के लिए उन्हें अच्छे से बेड रेस्ट करना होगा.

जितना कम विजिटर्स उनसे मिलने आएंगे सैफ की हेल्थ के लिए बेहतर रहेगा. डॉक्टर्स के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में सैफ की सेहत में तेजी से सुधार हुआ है.

जब सैफ अस्पताल आए थे पेन की वजह से वो मूवमेंट कम कर रहे थे. लेकिन ऑपरेशन के बाद वो मूव करने लगे. वो रियल लाइफ में हीरो हैं.

उन्होंने बताया कि घायल हालत में सैफ खुद से चलकर अस्पताल आए थे. उनके साथ बड़ा बेटा तैमूर भी था. सैफ पूरी तरह खून से लथपथ थे.

एक्टर अभी डॉक्टर्स की निगरानी में रहेंगे. उनकी सेहत में हो रही प्रोग्रेस को देख डॉक्टर डिस्चार्ज का फैसला लेंगे. अनुमान है सैफ 2-3 दिन में घर लौटें.

डॉक्टर्स ने बताया अगर सैफ की रीढ़ की हड्डी में चाकू लगता तो इंजरी गहरी हो सकती थी. वो 2म‍िमी से बच गए. वरना उन्हें जान का खतरा हो सकता था.