16 जनवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
सैफ अली खान पर हुए हमले ने फिल्म इंडस्ट्री समेत फैंस के होश उड़ा दिए हैं. बीती रात 2 बजे सैफ अली खान पर कुछ अनजान लोगों ने चाकू से हमला कर दिया, जिसके बाद एक्टर घायल हैं.
अब सवाल ये है कि सैफ पर हमले के दौरान उनकी पत्नी करीना और दोनों बच्चे तैमूर अली खान और जेह अली खान कहां थे?
जानकारी के मुताबिक, एक्टर पर वार उनके बच्चों के कमरे में हुआ. इस बीच सैफ की पत्नी करीना कपूर खान और दोनों बच्चे तैमूर और जेह अली खान भी घर में ही थे.
एक्टर का परिवार सुरक्षित है. करीना और दोनों बच्चों को कुछ नहीं हुआ. एक्टर को करीब साढ़े 3 बजे लीलावती अस्पताल ले जाया गया था, जिसके बाद से उनका इलाज जारी है.
बताया जा रहा है कि सैफ अली खान के घर में कुछ लोग देर रात घुस आए थे. उनका मकसद चोरी करना था. इसके बाद उनकी नैनी की नींद शोर सुनकर खुली. नैनी की चोरों से बहस भी हुई.
परिवार को बचाने के लिए सैफ अली खान ने चोरों का सामना किया. उनके बीच हाथापाई भी हुई, जिसके बाद हमलावरों ने उनपर 6 बार चाकू से हमला कर दिया.
सैफ अली खान पर हुए इस हमले से इंडस्ट्री में हलचल मची हुई है. सभी को इससे काफी शॉक लगा है. फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.