16 जनवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद इंडस्ट्री में हलचल मची हुई है. एक्टर का इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल में चल रहा है. इस बीच उनके बच्चे अस्पताल पहुंच गए हैं.
पिता का हाल लेने के लिए उनके बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान लीलावती अस्पताल पहुंच गए हैं. दोनों की तस्वीरें सामने आई हैं.
व्हाइट टी-शर्ट और डेनिम पहने सारा और इब्राहिम को अस्पताल के बाहर देखा गया. दोनों गाड़ी से उतरकर अस्पताल में जाते नजर आ रहे हैं.
सैफ अली खान का हेल्थ अपडेट लेने डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद भी लीलावती अस्पताल पहुंचे हैं. सिद्धार्थ के साथ उनकी पत्नी और प्रोड्यूसर Jay Shewakramani भी यहां मौजूद हैं.
सैफ अली खान के घर में बीती रात चोर घुस आया था. एक्टर ने अपने परिवार को बचाने के लिए उसका सामना किया. दोनों के बीच हाथापाई भी हुई.
ऐसे में चोर ने एक्टर पर चाकू से वार कर दिया. सैफ पर शख्स ने 6 बार वार किया. एक्टर को रीढ़ के पास और गर्दन पर गहरी चोटें आई हैं. उनका इलाज लीलावती अस्पताल में हो रहा है.
मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पता लगाया जा रहा है कि सैफ अली खान के घर में घुसा शख्स आखिर कौन था और कैसे उनके घर के अंदर आया था. एक्टर के स्टाफ से पूछताछ चल रही है.