8 July 2024
Credit: Yogen Shah
सैफ अली खान बॉलीवुड के वो हीरो हैं, जो हमेशा टशन के साथ घर से बाहर निकलते हैं. कई बार वो पैपराजी से इरीटेट भी हो जाते हैं.
गुरुवार को उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. एयरपोर्ट पर वो ब्लू कलर के कुर्ता-पायजामा में नजर आए.
सैफ को देखते ही पैपराजी उनसे पोज देने के लिए कहने लगे, लेकिन कैमरे पर उनका एंगल ठीक नहीं आ रहा था. इस पर वो पैप्स पर गुस्सा हो गए.
हालांकि, थोड़ी देर बाद उनका मूड चिल भी हो गया. सैफ पैप्स के कैमरे में कैद हुए, तो लोगों ने उनका लुक भी नोटिस किया.
कुर्ते संग सैफ को लूज पायजामा पहना देख यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- करीना का पेटीकोट पहन लिया है क्या?
दूसरे ने लिखा- करीना के कपड़े क्यों पहन लिए. वहीं कई ने पूछा कि ये क्या पहना हुआ है भाई? एक ने कहा कि कितना एटीट्यूड है भाई.
कमेंट सेक्शन में कई लड़कियों ने कहा कि आखिरकार लड़के कब तक लड़कियों के कपड़े पहनते रहेंगे. सैफ के वर्कफ्रंट की बात करें, तो इस साल सितंबर में उनकी 'देवारा' रिलीज होने को तैयार है.