हाथ में बैंडेज-आंखों पर चश्मा, 5 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए सैफ, सामने आई पहली फोटो

20 JAN

Credit: Yogen Shah

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान फाइनली आज अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. 5 दिन तक लीलावती हॉस्पिटल में रहने के बाद सैफ अपने परिवार के पास लौटे हैं. 

सैफ हुए डिस्चार्ज

सैफ के डिस्चार्ज होने पर उनके तमाम फैंस ने राहत की सांस ली है. अस्पताल से बाहर आकर एक्टर ने पैपराजी को हैलो कहा.

एक्टर को लीलावती अस्पताल से व्हाइट शर्ट, डेनिम और काला चश्मा पहने निकलते देखा गया. सैफ के एक हाथ में बैंडेज बंधी थी. उनकी गर्दन पर भी पट्टी लगी दिखी.

सैफ को हॉस्पिटल से लेने के लिए उनकी मां शर्मिला टैगोर सुबह सवेरे ही लीलावती अस्पताल पहुंच गई थीं. करीना भी सैफ संग हॉस्पिटल में रहीं. 

सैफ के मुश्किल वक्त में उनका पूरा परिवार साथ रहा. करीना-शर्मिला के अलावा सैफ के बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम हर दिन सुबह-शाम पापा से मिलने जाते रहे. 

बता दें कि सैफ अली खान के घर 16 जनवरी को बांग्लादेश का रहने वाला मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद चोरी के इरादे से घुसा था. चोर ने घर में घुसकर 1 करोड़ रुपये की मांग की थी. 

सैफ ने जब चोर को पकड़ने की कोशिश की तो उसने खुद को बचाने के लिए एक्टर पर चाकू से वार कर दिए. हमलावर ने एक या दो बार नहीं बल्कि, सैफ पर चाकू से 6 वार किए थे.

जख्मी हालत में खून से लथपथ सैफ आधी रात को लीलावती अस्पताल पहुंचे थे. चाकू का एक टुकड़ा एक्टर की रीढ़ की हड्डी के पास फंस गया था, जिसे लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने सर्जरी से निकाला है.

कई दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद सैफ आखिर अपने घर लौट आए हैं