अटैक के बाद काम पर लौटे सैफ, गले पर दिखे चोट के निशान, नहीं भरे जख्म

3 फरवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने खुद पर हुए अटैक के हफ्तों बाद काम पर वापसी कर ली है. उन्हें खुद पर हुए हमले के बाद पहली बार नेटफ्लिक्स के इवेंट में देखा गया.

सैफ की काम पर वापसी

सैफ अली खान जल्द ही नेटफ्लिक्स की फिल्म 'ज्वेल थीफ: द हाइस्ट बिगिंस' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का टीजर सोमवार, 3 फरवरी को रिलीज हुआ. 

फिल्म में सैफ अली खान के साथ जयदीप अहलावत भी नजर आने वाले हैं. दोनों की नजर एक कीमती हीरे पर है. इसकी कीमत 500 करोड़ रुपये है और जयदीप और सैफ दोनों अमीर होना चाहते हैं.

रिलीज के बाद से टीजर की चर्चा हो रही है. इसी के साथ सैफ अली खान भी सुर्खियों में हैं. एक्टर तंदुरुस्त देखकर उनके फैंस काफी खुश हैं. हालांकि सभी की नजरें उनकी गर्दन पर थी.

खुद पर अटैक के बाद सैफ अली खान अभी भी रिकवरी मोड में हैं. उन्हें हाथ में ब्लैक क्रेप बैंडेज बांधे और गर्दन के घाव पर टेप लगाए देखा गया.

फैंस दुआ कर रहे हैं कि सैफ अली खान जल्दी ठीक हो जाएंगे. साथ ही उनकी फिल्म को देखने के लिए भी फैंस बेसब्र हैं. पिक्चर का निर्देशन कूकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल ने किया है.

सैफ अली खान के घर 16 जनवरी की रात चोर घुस आया था. एक्टर ने परिवार को बचाने के लिए चोर से हाथापाई की थी, जिसके बाद चोर ने एक्टर पर चाकू से वार किए और उन्हें घायल कर दिया.

अटैक के बाद सैफ अली खान का इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल में हुआ था. एक्टर की रीढ़ के पास चाकू का टुकड़ा फसा था, जिसे सर्जरी से निकाला गया. साथ ही उनके हाथ और गर्दन पर गहरे घाव थे.