5 दिन बाद घर पहुंचकर सैफ ने सबसे पहले किया ये काम, सुनकर कहेंगे- वाह...दिल जीत लिया

22 JAN 2025

Input: Anita Britto 

सैफ अली खान को 5 दिन तक लीलावती अस्पताल में रहने के बाद बीते दिन (21 जनवरी) डिस्चार्ज मिला. सैफ जिस स्वैग में हॉस्पिटल से घर गए, उनके इस अंदाज के फैंस मुरीद हो गए हैं. 

सैफ ने घर पहुंचकर क्या किया?

सैफ फिलहाल अपने घर में परिवार संग वक्त बिता रहे हैं और रेस्ट कर रहे हैं. लेकिन घर पहुंचकर सैफ ने सबसे पहले आखिर क्या किया? ये जानने के लिए फैंस भी उत्सुक हैं, तो आइए बताते हैं.

इंडिया टुडे\आज तक को सूत्रों ने बताया है कि कल शाम घर पहुंचने के बाद सैफ अली खान ने अपनी हाउस हेल्प और बेटे जेह की नैनी एलियम्मा फिलिप से मिलने की इच्छा जताई थी. 

क्योंकि एलियम्मा फिलिप ही 16 जनवरी को हुए हमले के दौरान अपनी जान खतरे में डालकर सैफ को बचाने के लिए बीच में आई थीं. 

ऐसे में सैफ घर पहुंचकर एलियम्मा फिलिप से मिलकर उनका पर्सनली शुक्रिया अदा करना चाहते थे, क्योंकि वो सैफ के बचाव में उनके और हमलावर के बीच में आ गई थीं. 

सूत्रों ने यह भी बताया कि करीना और सैफ, फिलिप को उनकी बहादुरी के लिए इनाम देने की प्लानिंग कर रहे हैं. 

सैफ पर हुए हमले की फिलिप एक मुख्य गवाह भी हैं. उन्होंने मामले को लेकर अपना बयान भी दर्ज कराया है. बता दें कि हमले के दौरान सैफ के साथ वो भी घायल हुई थीं. 

बता दें कि 16 जनवरी की रात सैफ के घर में बांग्लादेश का रहने वाला मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद चोरी के इरादे से घुसा था. सैफ ने जब उसे पकड़ने की कोशिश की थी, तो उसने एक्टर पर चाकू से 6 वार किए थे. 

जख्मी हालत में सैफ बेटे तैमूर संग हॉस्पिटल गए थे. अच्छी बात ये है कि सैफ तेजी से रिवकर कर रहे हैं. उन्हें फिट देखकर फैंस ने भी राहत की सांस ली है.