'मुस्लिम हो...', मुंबई के जुहू में जब सैफ को नहीं मिला बंगला, कर दिए गए रिजेक्ट

28 Jan

Credit: Saif Ali Khan

सैफ अली खान, मुंबई स्थित सतगुरु शरण अपार्टमेंट में रहते हैं. यहां रहने से पहले सैफ ने जुहू में बंगला खरीदने का प्लान किया था. क्योंकि वो जगह पॉश और सेफ है. 

सैफ को नहीं मिला घर

पर सैफ को वहां घर नहीं मिला था, उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था, क्योंकि वो मुस्लिम हैं. ऐसा सैफ ने बताया. एक पुराने इंटरव्यू में सैफ ने इसके बारे में बात की थी. 

न्यूज18 संग बातचीत में सैफ ने बताया था कि मैं जुहू में घर ढूंढ रहा था, पर मुझे नहीं मिला. रिजेक्ट कर दिया गया. ये कहकर कि मैं एक मुस्लिम हूं. 

बता दें कि सैफ अली खान पर 16 जनवरी की सुबह में एक शख्स ने हमला कर दिया था. वो छुपके से सैफ और करीना के घर के अंदर घुस गया था.

सैफ ने बच्चों को बचाने के लिए हमलावर का सामना किया, जिसके बदले में उन्हें 6 बार चाकू से वार किया गया. हालांकि, पुलिस ने हमलावर को पकड़ लिया है. 

सैफ 5 दिन मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट रहे. उनकी सर्जरी हुई, जिसके बाद सैफ अब वॉक कर पा रहे हैं. सैफ तेजी से रिकवर कर रहे हैं.