बच्चों के कमरे में चोर ने सैफ पर चलाया चाकू, हमले पर ये बोलीं करीना कपूर?

16 JAN 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बीती रात हमला हुआ. चोर ने घर में घुसकर एक्टर पर चाकू से वार किए.

सैफ पर हुआ हमला

एक्टर को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सैफ पर 6 वार हुए हैं. उन्हें गर्दन में चोट लगी है. वो खतरे से बाहर हैं.

मुंबई पुलिस ने जानकारी दी कि एक्टर के घर पर बीती रात अनजान शख्स ने घुसपैठ की. वो नौकरानी से बहस करने लगा. 

सैफ ने दोनों के बीच आकर शख्स को समझाने की कोशिश की. गुस्से में शख्स ने सैफ पर अटैक कर दिया. दोनों के बीच हाथापाई भी हुई. 

सूत्रों के मुताबिक, नैनी ने नौकरानी और चोर के बीच बहसबाजी की आवाज सुनी थी. इसके बाद वो तुरंत उठीं. वहीं परिवार को बचाने के लिए सैफ ने हमलावर से सीधी फाइट ली.

इसमें सैफ पर 6 बार चाकू से वार किया गया. बाद में चोर भाग गया और एक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

करीना और दोनों बच्चे हादसे के वक्त घर पर मौजूद थे. कहा जा रहा है कि सैफ ने हमलावर से अपने परिवार को बचाने के लिए सीधा मुकाबला किया.

करीना कपूर की टीम ने बयान जारी कर बताया कि उनके घर में चोरी की कोशिश हुई थी. जिसमें सैफ को हाथ में चोट लगी है.

अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. बाकी पूरा परिवार ठीक है. मीडिया से धैर्य बनाए रखने को कहा गया है.

जानकारी मिली है कि सैफ पर बच्चों के रूम में हमला हुआ. पुलिस जांच में जुटी है कि कैसे हमलावर उनके घर में घुसा.