12 NOV
Credit: Social Media
सैफ अली खान की पहली शादी एक्ट्रेस अमृता सिंह से हुई थी. इस शादी से उनके दो बच्चे भी हैं. लेकिन उनका रिश्ता 13 साल बाद ही टूट गया था.
एक पुराने इंटरव्यू में सैफ और अमृता ने अपने रिश्ते को लेकर कई खुलासे किए थे. उन्होंने बताया था कि कैसे उन्हें प्यार हुआ और कब उन्होंने शादी की प्लानिंग की.
सैफ ने बताया था कि अमृता से उनकी पहली मुलाकात उनकी डेब्यू फिल्म के सेट पर हुई थी. फिर कुछ दिन बाद सैफ ने कॉल करके अमृता को डिनर डेट पर इनवाइट किया था.
सैफ ने बताया था- मैंने अमृता से कहा था कि क्या वो मेरे साथ डिनर पर चलना चाहेंगी? लेकिन उन्होंने ये बोलकर मना कर दिया कि वो डिनर के लिए बाहर नहीं जातीं.
मगर फिर बाद में अमृता ने मुझसे कहा- अगर तुम चाहो तो मेरे घर डिनर करने आ सकते हो.
सैफ ने आगे बताया था- उस शाम के अंत में हमने एक दूसरे को Kiss किया और फिर उस डिनर के बाद मैंने कभी भी उनका घर नहीं छोड़ा. मैं उन्हीं के घर में दूसरे रूम में सोता था.
सैफ और अमृता ने उस इंटरव्यू में ये भी बताया था कि उन्होंने अपने पेरेंट्स को बताए बिना ही चुपके से शादी की थी.
सैफ का कहना था- मेरी मां अमृता संग मेरे रिश्ते के बारे में जानती थीं. लेकिन वो हमेशा मुझे कहती थीं- उम्मीद करती हूं कि तुम अपने रिश्ते में खुश हो, लेकिन तुम शादी नहीं करना.
मैं उस वक्त सिर्फ 21 साल का था और एक मां के लिए ये कहना काफी अटपटा था.
वहीं, अमृता ने बताया था कि सैफ संग सीक्रेट मैरिज के बाद उनकी मां शर्मिला टैगोर से मिलने से वो काफी डर रही थीं.
हालांकि, तलाक के बाद अब सैफ अपनी दूसरी पत्नी करीना कपूर और बच्चों संग खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं.