जख्मी सैफ को जो लेकर गया था हॉस्पिटल, उस ऑटो ड्राइवर से मिले एक्टर, मां शर्मिला ने दीं दुआएं

22 JAN 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान लीलावती अस्पताल में 5 दिन रहने के बाद डिस्चार्ज होकर घर आ चुके हैं. सैफ फिलहाल घर में आराम कर रहे हैं. 

ऑटो ड्राइवर से मिले सैफ

लेकिन बीते दिन (21 जनवरी) हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने से पहले सैफ अली खान ने उसी ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा से मुलाकात की थी, जो उन्हें 16 जनवरी की रात खून से लथपथ हालत में हॉस्पिटल लेकर गया था. 

ऑटो ड्राइवर से मिलकर सैफ ने उन्हें गले लगाया और मुश्किल वक्त में मदद करने के लिए ड्राइवर भजन सिंह राणा का शुक्रिया भी अदा किया. 

हालांकि, सैफ की ऑटो ड्राइवर संग मुलाकात सिर्फ 5 मिनट के लिए ही हुई. सैफ ने ड्राइवर संग फोटो भी क्लिक कराई.

सैफ के अलावा उनकी मां शर्मिला टैगोर भी ड्राइवर भजन सिंह राणा से मिलीं. शर्मिला ने ड्राइवर को ढेर सारी दुआएं दीं. 

शर्मिला टैगोर ने भजन सिंह राणा से ये भी कहा कि उन्होंने उनके बेटे की मदद करके काफी अच्छा काम किया है. 

इंडिया टुडे\आज तक को सूत्रों ने ये भी  बताया है कि कल शाम घर पहुंचने के बाद सैफ अली खान ने अपनी हाउस हेल्प और बेटे जेह की नैनी एलियम्मा फिलिप से मुलाकात करके उनका भी शुक्रिया अदा किया. 

क्योंकि जब हमलावर ने सैफ पर चाकू से वार किया था, तब सैफ को बचाने के लिए वो एक्टर और हमलावर के बीच में आ गई थीं. 

सूत्रों ने यह भी बताया कि करीना और सैफ, फिलिप को उनकी बहादुरी के लिए इनाम देने की प्लानिंग कर रहे हैं.