23 JAN 2025
Credit: Instagram
सैफ अली खान हाल ही में अस्पताल से घर लौटे हैं. उनपर एक बदमाश ने चाकू से हमला कर दिया था, जिसकी वजह से उनकी दो सर्जरी हुई.
हालांकि सैफ अब बिल्कुल सही सलामत हैं, और वो इस अंदाज में अस्पताल से निकले जैसे कुछ हुआ ही नहीं था. एक्टर की फिटनेस का जवाब नहीं है.
सैफ इससे पहले साल 2000 में क्या कहना फिल्म के दौरान खतरनाक हादसे का शिकार हुए थे. उनका सिर पत्थर से जा टकराया था और खूब खून बहा था.
कॉफी विद करण चैट शो में सैफ ने बताया था कि मुझे 100 टांके लगे थे. मैंने हर रोज जुहू बीच पर रैंप पर मोटरसाइकिल जंप की प्रैक्टिस की.
हम इस सीक्वेंस की शूटिंग के लिए खंडाला गए थे और वहां बारिश हो रही थी, कीचड़ था. ये उस तरह की जमीन नहीं थी, जैसी कि जुहू में थी.
फिल्म में मेरे साथ प्रीति जिंटा थीं. मैंने सोचा- मुझे उसे इम्प्रेस करने की कोशिश करनी चाहिए. पहली बार तो ठीक था, लेकिन मैं जोश के साथ इसे दूसरी बार करना चाहता था.
रैंप पर पहुंचने से पहले ही बाइक फिसल गई और मैं उड़ता हुआ गया. मैदान के बीच में एक चट्टान थी और मैं बहुत तेजी से लगभग 30 बार उसपर से लुढ़का और फिर जोर से मैं उससे टकराया.
मुझे कुछ गीलापन महसूस हुआ, बहुत सारा खून था, मुझे चोट लगी थी. हम अस्पताल गए और जब उन्होंने मुझे टांके लगाए तो मैं फ्रेंकस्टीन जैसा दिख रहा था.
प्रीति ने एडवाइस किया कि हम एक प्लास्टिक सर्जन की मदद ले सकते हैं और फिर सब कुछ अरेंज कर दिया था. सैफ ने इसे अपनी लाइफ की सबसे बुरी दुर्घटना भी बताया.