37762469 194620581406076 8388698834263343104 n vs

शर्म‍िला की ब‍िक‍िनी फोटोज पर सैफ से हुए स्कूल में सवाल- ये तुम्हारी मां हैं?

AT SVG latest 1

28 DEC 2023

Credit: Fan Club

276969249 1019871382277636 5392904319503451067 n

सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर अपने जमाने की दिग्गज एक्ट्रेसेस में से एक हैं. दमदार अदाकारा होने के साथ वो काफी बोल्ड भी रही हैं. 

जब शर्मिला ने पहनी बिकिनी

SHARMILA

शर्मिला के बोल्ड बिकिनी शूट ने हर किसी को हैरान कर दिया था. उनकी तस्वीरें आग की तरह वायरल हुई थीं. उन्हें काफी ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी थी. 

Screenshot 2023 12 28 103534

अब करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में शर्मिला टैगोर ने इसपर बात की. शर्मिला ने कहा कि जिस तरह से उनकी तस्वीरों पर रिएक्शन आए थे, उससे वो काफी अपसेट हुई थीं. 

शर्मिला ने कहा- फोटोग्राफर थोड़ा परेशान था. लेकिन मुझे लगा था कि मैं अच्छी लगूंगी. लेकिन सभी ने ऐसे दर्शाया कि जैसे मैंने बिकिनी फोटोज से अटेंशन पाने की कोशिश की है. इस बात से मुझे बहुत दुख पहुंचा था.

Snapinsta.app_video_10000000_1101537687964233_2837303971992207655_n

Snapinsta.app_video_10000000_1101537687964233_2837303971992207655_n

kareena sharmila 4

फिल्मफेयर में जब वो तस्वीरें आईं, तब मैं लंदन में थी. मैं बिल्कुल अनजान थी. तब डायरेक्टर Shakti Samanth ने मुझे कॉल करके कहा कि क्या तुम जल्दी वापस आ सकती हो...यहां बहुत खराब चीजें हो रही हैं. 

38523734 2173417109583145 5844353336165269504 n 1

उन्होंने मुझसे कहा- अगर तुम पब्लिक पर्सनैलिटी बनना चाहती हो तो ये कोई तरीका नहीं है. शर्मिला बोलीं-मैं उस वक्त अकेले रहती थी और इस तरह के रिएक्शन से मुझे काफी दुख पहुंचा था, क्योंकि मुझे कुछ और ही लगा था.

sharmila 5

मैंने फिर टाइगर ( शर्मिला टैगोर के पति मंसूर अली खान पटौदी) को टेलीग्राम भेजा और फिर उन्होंने मुझसे कहा- तस्वीरों में तुम बहुत अच्छी लग रही हो. उससे मुझे सपोर्ट मिला. 

37762469 194620581406076 8388698834263343104 n 1

सैफ अली खान ने कहा कि वो अपनी मां पर गर्व महसूस करते थे कि उन्होंने बैरियर्स तोड़े. सैफ बोले- बोर्डिंग स्कूल में लोग मुझसे पूछते थे कि क्या वो तुम्हारी मां हैं? तब उन्हें गर्व महसूस होता था.