सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर अपने जमाने की दिग्गज एक्ट्रेसेस में से एक हैं. दमदार अदाकारा होने के साथ वो काफी बोल्ड भी रही हैं.
शर्मिला के बोल्ड बिकिनी शूट ने हर किसी को हैरान कर दिया था. उनकी तस्वीरें आग की तरह वायरल हुई थीं. उन्हें काफी ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी थी.
अब करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में शर्मिला टैगोर ने इसपर बात की. शर्मिला ने कहा कि जिस तरह से उनकी तस्वीरों पर रिएक्शन आए थे, उससे वो काफी अपसेट हुई थीं.
शर्मिला ने कहा- फोटोग्राफर थोड़ा परेशान था. लेकिन मुझे लगा था कि मैं अच्छी लगूंगी. लेकिन सभी ने ऐसे दर्शाया कि जैसे मैंने बिकिनी फोटोज से अटेंशन पाने की कोशिश की है. इस बात से मुझे बहुत दुख पहुंचा था.
Snapinsta.app_video_10000000_1101537687964233_2837303971992207655_n
Snapinsta.app_video_10000000_1101537687964233_2837303971992207655_n
फिल्मफेयर में जब वो तस्वीरें आईं, तब मैं लंदन में थी. मैं बिल्कुल अनजान थी. तब डायरेक्टर Shakti Samanth ने मुझे कॉल करके कहा कि क्या तुम जल्दी वापस आ सकती हो...यहां बहुत खराब चीजें हो रही हैं.
उन्होंने मुझसे कहा- अगर तुम पब्लिक पर्सनैलिटी बनना चाहती हो तो ये कोई तरीका नहीं है. शर्मिला बोलीं-मैं उस वक्त अकेले रहती थी और इस तरह के रिएक्शन से मुझे काफी दुख पहुंचा था, क्योंकि मुझे कुछ और ही लगा था.
मैंने फिर टाइगर ( शर्मिला टैगोर के पति मंसूर अली खान पटौदी) को टेलीग्राम भेजा और फिर उन्होंने मुझसे कहा- तस्वीरों में तुम बहुत अच्छी लग रही हो. उससे मुझे सपोर्ट मिला.
सैफ अली खान ने कहा कि वो अपनी मां पर गर्व महसूस करते थे कि उन्होंने बैरियर्स तोड़े. सैफ बोले- बोर्डिंग स्कूल में लोग मुझसे पूछते थे कि क्या वो तुम्हारी मां हैं? तब उन्हें गर्व महसूस होता था.