80 साल की हुईं शर्म‍िला, नात‍िन-पोतों संग मनाया पटौदी पैलेस में जश्न, छा गईं बहू करीना

9 DEC 2024

Credit: Instagram

पटौदी खानदान में 8 दिसंबर का दिन जश्न और खुशियों से भरा रहा. दरअसल, इस दिन पूरे परिवार ने मिलकर शर्मिला टैगोर का 80वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. 

पटौदी खानदान में जश्न

दादी के बर्थडे सेलिब्रेशन से सारा अली खान ने कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें पटौदी खानदान की तीन पीढ़ियां एक साथ जश्न में डूबी नजर आ रही हैं. 

अपने बर्थडे पर पांच बच्चों की नानी-दादी और पटौदी खानदान की सबसे बड़ी बहू शर्मिला टैगोर बेहद खूबसूरत लगीं. 80 की उम्र में भी उनका चार्म और ग्रेस देखते ही बनता है. 

सास शर्मिला पर करीना भी प्यार लुटाती नजर आईं. सास-बहू का खूबसूरत बॉन्ड फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है.

सारा अली खान ने भी अपनी दादी संग कई पोज दिए. सारा अपनी दादी जान को लाड करती दिखीं.

दादी के बर्थडे में सारा ने पापा सैफ अली खान और करीना कपूर संग भी खूब मस्ती की. सैफ करीना संग सारा का बॉन्ड फैंस को खूब पसंद आ रहा है. 

दादी के बर्थडे सेलिब्रेशन में पटौदी खानदान के बच्चे तैमूर, जेह और इनाया का भी मस्तीभरा अंदाज देखने को मिला.

पूरे पटौदी परिवार को एक साथ एक ही फ्रेम में देखना फैंस के लिए ट्रीट से कम नहीं है. फैंस कमेंट सेक्शन में कमेंट करके परिवार के बीच के प्यार और बॉन्ड की तारीफें कर रहे हैं.