7 साल की हुई नन्ही भांजी, पटौदी खानदान में जश्न, खुशी से झूमीं करीना, मामू सैफ ने लुटाया प्यार

30 SEPT

Credit:  Social Media

सैफ अली खान की लाडली भांजी और सोहा अली खान की बेटी इनाया नौमी खेमू 7 साल की हो गई हैं. रविवार (29 सितंबर) को पूरे पटौदी खानदान ने खास अंदाज में इनाया का बर्थडे सेलिब्रेट किया.

पटौदी परिवार में जश्न

सोहा ने बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं. फोटोज में देख सकते हैं कि पूरे पटौदी परिवार ने एक साथ मिलकर इनाया के बर्थडे पर जश्न मनाया. 

सेलिब्रेशन की तस्वीरों में नन्ही इनाया पिंक फ्रॉक में केक काटते हुए किसी डॉल से कम नहीं लग रही हैं.

सैफ अली खान अपनी लाडली भांजी पर प्यार लुटाते हुए भी दिखाई दिए. सैफ ने इनाया को खूब लाड किया और उन्हें केक भी खिलाया. 

करीना कपूर और जेह भी इनाया संग पोज देते नजर आए. एक तस्वीर में लिटिल इनाया अपनी मामी करीना को क्यूटली केक खिलाती नजर आ रही हैं. दोनों के बॉन्ड पर फैंस दिल हार बैठे हैं. 

इनाया और करीना को एक साथ एक फ्रेम में देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. इनाया के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. 

एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने इनाया को विश करते हुए लिखा- क्यूटी पाई. सोफी चौधरी ने लिखा- हैप्पी बर्थडे डार्लिंग...फैंस भी इनाया को खास अंदाज में बर्थडे विश कर रहे हैं.