बड़े बेटे इब्राहिम संग दिखे सैफ, गर्दन की पट्टी पर गया यूजर्स का ध्यान, फोटो वायरल

30 जनवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सैफ अली खान अपनी इंजरी से तेजी से रिकवर कर रहे हैं. 16 जनवरी की रात सैफ और उनके परिवार के लिए काफी मुश्किल थी. इसी रात एक्टर पर एक चोर ने अटैक किया था.

सैफ ने किया इब्राहिम संग पोज

सैफ अली खान के घर 16 जनवरी देर रात 2 बजे एक चोर घुस आया था. उसका सामना करने में सैफ घायल हो गए थे, जिसके बाद उनका इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल में हुआ.

सैफ अली खान के हाथ, गर्दन और रीढ़ के पास गहरे घाव थे, जिनकी सर्जरी हुई. फिलहाल एक्टर घर पर आराम कर रहे हैं. इस बीच उनकी एक अनदेखी फोटो सामने आई है.

इस फोटो में सैफ अली खान को अपने बेटे बेटे इब्राहिम अली खान और एक दोस्त के साथ देखा जा सकता है. एक्टर के चेहरे पर मुस्कान है.

हालांकि यूजर्स का ध्यान सैफ की गर्दन पर लगी पट्टी पर जा रहा है. सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटो में बताया गया है कि सैफ और इब्राहिम से उनकी दोस्त लंच पर मिली थीं.

इससे पहले सैफ और उनकी पत्नी करीना कपूर ने पैपराजी से उनके घर के बाहर खड़े न रहने की दरख्वास्त की थी. साथ ही कहा था कि वो उनके बच्चों तैमूर और जेह की फोटोज न खींचें.

लीलावती अस्पताल में 5 दिन बिताने के बाद सैफ अली खान अपने घर लौट गए थे. उन्हें बेहतर हालत में देखा गया. एक्टर दिन-रात रिकवर कर रहे हैं.