'तलाक महंगा पड़ेगा', बोलकर पछताए सैफ अली खान, अमृता को दी थी 5 करोड़ एलिमनी

24 MAR 2025

Credit: Instagram

सैफ अली खान और करीना कपूर की जोड़ी बॉलीवुड की मोस्ट लव्ड कपल्स में गिनी जाती है. दोनों साथ में एक दूसरे को बखूबी कॉम्प्लिमेंट करते हैं. 

सैफ ने दी सफाई

लेकिन कुछ वक्त पहले सैफ ने तलाक पर ऐसा बयान दे दिया था, जिसने सभी के कान खड़े कर दिए थे. हर कोई वो बात सुन चौंक गया था. 

सैफ ने तलाक के बाद दी जाने वाली महंगी एलिमनी का जिक्र करते हुए मजाक किया था और कहा था कि तलाक लेना बहुत महंगा पड़ेगा. मैं अफॉर्ड नहीं कर सकता.  

अब सैफ ने अपने इस बयान पर पछतावा जाहिर किया है. उनका मानना है कि उन्हें सोच समझकर अपनी बात कहनी चाहिए थी.

सैफ बोले- मेरा मतलब था कि आपको शुक्रगुजार होना चाहिए कि आपके पास वो पत्नी है जिसे आप चाहते हैं. जब आप प्यार में होते हो तो आपको एहसास भी नहीं होता कि आप दो अलग-अलग इंसान हैं. 

आप उनकी चीजों को पसंद करने लगते हैं. आप उन्हीं के जीने के ढंग तक को पसंद करने लगते हैं. ऐसा होना बहुत किस्मत की बात है. 

दरअसल, सैफ का एक बार तलाक हो चुका है. उनकी पहली शादी अमृता सिंह से हुई थी. कपल का रिश्ता 13 साल बाद टूट गया था. उन्होंने बताया था अमृता को 5 करोड़ एलिमनी दिए थे.

इसी के तहत उन्होंने फाइनेंशियल बर्डन की बात कहते हुए कहा था कि मैं कल्पना कर सकता हूं कि लोग एक समय के बाद अपने साथी को पसंद नहीं करते. 

लेकिन आप बार-बार तलाक नहीं ले सकते, इसमें बहुत पैसा खर्च होता है. इसलिए, अगर ये उनके लिए खुशी की बात है तो लोग इसे एक्सेप्ट कर लेते हैं.