15 DEC 2024
Credit: Instagram
राज कपूर की 100वीं जयंती पर कपूर खानदान ने पीएम नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की थी, यहां सैफ अली खान भी शामिल हुए.
सैफ ने पीएम से मिलकर क्या खास बातचीत की, इसकी डिटेल्स उन्होंने HT से इंटरव्यू में दी. सैफ ने बताया कि पीएम से बात कर के उन्हें कितना अच्छा लगा.
सैफ बोले- वे संसद में एक दिन रहने के बाद आए थे, इसलिए मुझे लगा कि शायद वे थके हुए होंगे. लेकिन उन्होंने गर्मजोशी से मुस्कुराते हुए हम सभी का ध्यान रखा.
और हम सभी के साथ अटेंटिव रहे. मुझे खुशी है कि मैं करीना, करिश्मा और रणबीर की वजह से इसका हिस्सा बन सका.
ये परिवार के लिए कितने बड़े सम्मान की बात है कि राज साहब की 100वीं जयंती को यादगार बनाने के लिए एक डाक टिकट जारी किया गया.
सैफ ने आगे कहा- उन्होंने मेरे माता-पिता के बारे में पर्सनली पूछा और कहा कि उन्हें लगता है कि हम तैमूर और जहांगीर को उनसे मिलवाने के लिए लाएंगे.
उन्होंने उनके लिए एक कागज पर सिग्नेचर किए, जिसे करीना ने उनसे करने के लिए कहा था. मुझे लगा कि वो देश चलाने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं,
इसके बाद इस लेवल पर जुड़ने के लिए अभी भी समय निकाल रहे हैं. मैंने उनसे पूछा कि उन्हें कितना आराम मिलता है और उन्होंने कहा कि रात में लगभग तीन घंटे.
ये मेरे लिए एक खास दिन था. हमने उन्हें हमसे मिलने और परिवार को इतना सम्मान देने के लिए अपना कीमती समय निकालने के लिए धन्यवाद दिया.