डाइट में ये चीजें नहीं लेते सैफ अली खान, 54 की उम्र में हैं सुपरफिट, कपिल के शो पर बताया

1 अक्टूबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सैफ अली खान बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. अपनी फिल्मों के साथ-साथ फिटनेस के लिए भी सैफ को जाना जाता है.

सैफ नहीं खाते ये चीजें 

सैफ अली खान हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के मंच पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने अपनी डाइट पर बात की.

कपिल शर्मा ने सैफ से चुटकी लेते हुए पूछा कि आप शुरू से अमीर हैं, नवाबों के परिवार में पैदा हुए हैं. तो क्या आप आम आदमी की तरह पराठे खाते हैं या फिर पराठे की स्मूदी बनाकर पीते हैं.

इसपर सैफ अली खान ने जवाब दिया, 'पहली बात तो मैं पराठे नहीं खाता. मैं सिर्फ ग्लूटेन फ्री फूड खाता हूं. मैंने एक एलर्जी टेस्ट करवाया था, और मुझे पता चला है कि मैं दूध भी नहीं ले सकता.'

सैफ की इस बात को सुनकर जाह्नवी कपूर ने कहा, 'ये सब फालतू के एलर्जी टेस्ट होते हैं. हम सब इतने सदियों से खा रहे हैं दूध-मैदा. सब खा रहे हैं.'

इसके जवाब में सैफ अली खान जाह्नवी को ट्रोल कर दिया. उन्होंने कहा, 'लेकिन जब बड़े हो जाते हैं तो दूध नहीं पीना चाहिए. बच्चों को पीना चाहिए.' एक्टर की ये बात सुनकर जाह्नवी चुप हो गईं और जूनियर एनटीआर जोर से हंस पड़े.

शो पर सैफ ने ही नहीं बल्कि जूनियर एनटीआर ने भी जाह्नवी से चुटकी ली. उन्होंने कहा कि एक्ट्रेस ने पूछने के बावजूद कभी उन्हें अपने घर का खाना नहीं खिलाया.

कपिल के शो पर सैफ, जाह्नवी और जूनियर एनटीआर के साथ मिलकर अपनी फिल्म 'देवरा' का प्रमोशन करने पहुंचे थे. ये फिल्म 27 सितंबर को रिलीज हुई थी.