खून से लथपथ सैफ ने हमलावर के लिए निकाली थी तलवार, करीना ने हमले से रोका, क्यों?

10 FEB

Credit: Instagram

सैफ अली खान के साथ 16 जनवरी की रात को क्या हुआ था? पूरी वारदात की कहानी को एक्टर ने फाइनली रिवील किया है.

16 जनवरी को क्या हुआ?

सैफ ने बताया हमलावर को घेरने के बाद उन्होंने दीवार पर सजी दो तलवारों को निकाला था. वो इसका इस्तेमाल करने वाले थे, लेकिन करीना ने रोक दिया था.

एक इंटरव्यू में सैफ ने बताया उनके घर पर फिल्मी सीन हुआ था. वो पूरी तरह खून से लथपथ थे. उन्होंनेे दीवार पर टंकी दो तलवारें निकाली थीं.

वो कहते हैं- इस दौरान तैमूर ने मुझे खून से लथपथ देखा. हरी और दूसरे हाउस हेल्प ने तलवारें पकड़ी हुई थीं. उस वक्त के लिए ये हीरो जैसा एक्ट था.

हमने कहा- चलो उसे पकड़ते हैं. करीना ने कहा- नहीं, चलो बाहर निकलते हैं. क्योंकि हमें तुम्हें अस्पताल ले जाना है. मुझे जेह को यहां से बाहर निकालना है.

''मुझे लगता है हमलावर यहीं कहीं है. एक से ज्यादा लोग भी हो सकते हैं.'' कपल ने हमलावर को जेह के रूम में लॉक कर दिया था. हालांकि वो भागने में कामयाब हुआ.

सैफ ने बताया वो घर पर हथियार रखने में यकीन नहीं करते. उनके पास तलवारें हैं, जो कि डेकोरेशन के मकसद से लगाई गई थीं.

वो कहते हैं- मुझे लगता है कोई बच्चा इसे पकड़ लेगा तो दिक्कतें बढ़ सकती है. पटौदी पैलेस में बंदूकें हैं. मेरे पिता अपने बिस्तर के पास एक बंदूक रखकर सोते थे.

लेकिन मुझे लगता है कि दुर्घटनाएं बंदूक होने की वजह से होती हैं. छोटे बच्चे उनके साथ खेलते हैं. और भगवान जाने क्या हो सकता है.