10 FEB
Credit: Instagram
16 जनवरी को जब सैफ अली खान पर हमला हुआ था, उनके परिवार के लिए सबसे मुश्किल पल था.
दिल्ली टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सैफ ने अपनी मां शर्मिला टैगोर का हाल बयां किया है. बताया वो बेटे को लेकर कितनी प्रोटेक्टिव दिखीं.
सैफ से पूछा गया क्या हमलावर संग लड़ने और 8 साल के बेटे तैमूर को अपने साथ अस्पताल ले जाने पर मां शर्मिला उनसे गुस्सा हुई थीं?
जवाब में सैफ बोले- ऐसा कुछ नहीं था. तैमूर मेरे साथ था इस फैसले को लेकर वो सपोर्टिव थीं. मुझे लगा था वो तैमूर को साथ लाने पर नाराज होंगी.
मां ने मुझे कहा था- तुमने तैमूर को कई चीजों के लिए अलग तरह से एक्सपोज किया है. वो अलग तरह का बच्चा है. मां ने पेरेंट्स के प्रोटेक्टिव नेचर को समझा.
जब मैं छोटा था वो मुझे कहती थीं अगर कोई तुम्हें चोट पहुंचाने की कोशिश करेगा तो मैं उसके रास्ते में आ जाऊंगी. इसका मुझ पर बहुत असर हुआ.
वो मेरे लिए प्रोटेक्टिव थीं. डॉक्टर परेशान थे कि विजिटर्स के आने से मुझे कोई दूसरा इंफेक्शन न हो. इसलिए मां सुनिश्चित कर रही थीं कि डॉक्टर समेत सभी लोग मास्क पहनें.
सैफ ने बताया मां ने उनके लिए लोरी भी गाई थी. वो कहते हैं- मां ने मेरा हाथ पकड़ा और मेरे लिए गाना गाया. वो काफी सुकुन देने वाला था.
मुझे याद नहीं वो कौन सी थी. हालांकि वो लोरी थी. जब मैं बच्चा था, उसके बाद से ऐसा कभी नहीं हुआ था. (शर्मिला का लोरी गाना)